बनेड़ा के निर्भय ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ में लिया भाग
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) कस्बे के निर्भय सिंह परिहार ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ में भाग लेकर बनेड़ा कस्बे का नाम रोशन किया ।
निर्भय सिंह अभी डॉ. प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी शिवपुरी (मध्यप्रदेश) के B.P. Ed डिप्लोमा विद्यार्थी हैं और श्री जगदीशप्रसाद जाबरमल, टीबरवाल यूनिवर्सिटी झुंझुनू राजस्थान में दिनांक 24/04/25 से 26/04/25 तक आयोजित ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ टुर्नामेन्ट 2025 में मेन्स डब्ल्म टीम (मिनी गोल्फ) में भाग लिया ।