भारत के लोकल प्रोडक्ट को *ग्लोबल* होते देख हम गर्व से भर जाते हैं – प्रधानमंत्री मोदी
मन की बात का 111वा एपिसोड 3 महीने बाद प्रसारण हुआ
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 30 जून
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 111वा एपिसोड भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा के नेतृत्व में जिले भर में 573 जगहों पर देखा एवं सुना गया
भीलवाड़ा शहर में मुख्य कार्यक्रम वार्ड नंबर 44 के चारभुजा मेंशन ,खत्री कॉलोनी, भोपालपुरा रोड भीलवाड़ा पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी के सानिध्य में हुआ ,मन की बात के जिला प्रभारी अमित सारस्वत ,जिला संयोजक विजय हिंगोरानी, शास्त्रीमंडल अध्यक्ष पीयूष डाड, शास्त्री मंडल संयोजक हरिश सामनानी उपस्थित थे
अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा वार्ड नंबर 27 मे एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओम जैदिया के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम देखा गया जिसमें एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरन डीडवाना मौजूद थे
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव हुआ इस चुनाव में 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट डाले इस चुनावी महापर्व के लिए चुनाव आयोग को बधाई प्रेषित की, मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा और लगाव का रिश्ता मां का होता है , मां सब दुःख सहकर बच्चों का अच्छे से लालन-पालन पोषण करती है , मां का कर्ज कोई नहीं चुका सकता,मैंने एक विशेष अभियान शुरू किया है उसका नाम है ‘एक पेड़ मां के नाम’ मैंने सभी से अपील की है कि सभी अपनी मां के साथ मिलकर या उनका फोटो लगाकर उनके नाम से एक पेड़ जरूर लगाए पेड़ के पास अपनी मां का नाम लिखे अपना नाम लिखें और सोशल मीडिया पर फोटो डालें , मां के नाम से पेड़ लगाने से अपनी मां के साथ ही धरती मां का भी सम्मान होगा इस अभियान को सभी को गति देनी है.
मोदी ने आगे कहा की मानसून तेजी से अपना रंग बिखेर रहा है और हमें मानसून में छातो की याद आती है केरल में आदिवासी समुदाय रंग-बिरंगे छाते बनाता है और लोकल लेवल पर तो बेचते ही हैं पर ऑनलाइन से विदेश में भी इनकी बिक्री कर रहे हैं इनसे इनको अच्छी कमाई हो रही है यह समिति बनाकर इस व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं और अपनी भारतीय संस्कृति को भी आगे बढ़ा रहे हैं यह वोकल फॉर लोकल का बहुत अच्छा नमूना है,आने वाले समय में शीघ्र ही पेरिस ओलंपिक खेल शुरू होने जा रहे हैं मैं भारतीय दल को शुभकामनाएं देता हूं इन ओलंपिक खेलों में मुझे भारतीय दल से मिलने का अवसर मिलने वाला है
मोदी जी ने कहा की कुवैत में रेडियो प्रसारण में एक विशेष बात यह हो रही है कि वे अपने नेशनल रेडियो पर हर रविवार को हिंदी में एक कार्यक्रम का प्रसारण करते हैं मैं कुवेत सरकार का इस मौके पर आभार व्यक्त करता हूं
21 जून अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैंने कश्मीर में बहन बेटियों के साथ योग में हिस्सा लिया. दुनिया के कोने-कोने में योग के विहंगम दृश्यो का आयोजन हुआ. उन्होंने विशेष अपील की की आप केवल योग दिवस पर ही योग ना करें इसे नियमित हिस्सा बनाएं जिससे शरीर स्वस्थ रहेगा
मोदी ने कहा कि भारत के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल होते देखते हैं तो हम गर्व से भर जाते हैं ऐसे ही हमारे देश की ‘अराकु काफी’ ग्लोबल बन गई, इससे हमारे किसानो की आमदनी भी बहुत बढ़ी है और उन्हें सम्मान का जीवन जीने का आनंद मिल रहा है आप भी इस अराकु कॉफी का आनंद ले ,
*एक पौधा अपने मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया*
कार्यक्रम पश्चात खत्री कॉलोनी सार्वजनिक पार्क में पौधारोपण किया गया, राज्य सरकार इस अभियान के तहत 7 करोड़ पौधे रोपेगी, अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों को बचाए रखने के साथ-साथ नए पौधे लगाना जरूरी है कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, कैलाश जीनगर,कल्पेश चौधरी, कैलाश सोनी, ईन्दू बंसल, सुनीता कटारिया ,रजनी जैन ,भवानी शंकर दुधानी, मदनलाल कोहली, सीमा सोनी ,बबीता अग्रवाल, सावित्री शर्मा, पायल हरवानी ,निरुपमा, चंद्र प्रकाश सोनी, भागचंद झझावत, हरिश्चंद्र ,रुक्मणी रामनानी,कमल, रिया, प्रकाश रामनानी, रविंद्र किशनावत, दिनेश साधवानी, गिरधर बिनयानी, वासुदेव मोतियानी ,अनिल कोहली गंगाराम पेशवानी, किशोर लखवानी आदि उपस्थित थे