*मन की बात का 111वा संस्करण*
*ओलंपिक से लेकर मां की याद तक, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बोले मोदी*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा
लोकसभा चुनाव एनडीए के तहत जीतने के बाद और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया है। आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी ने चार महीने के बाद उन्होंने इस कार्यक्रम किया है। यह मोदी का मन की बात का 111 वां एपिसोड्स हैं। इससे पहले फरवरी में उन्होंने देश को यह कार्यक्रम किया था।
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘#मन_की_बात’ कार्यक्रम के 111वें संस्करण के प्रसारण को नगर मंडल, शाहपुरा के शक्ति केंद्र के सभी बूथ के कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारीयों ने मन की बात 111 वा संस्करण सुना। विधायक लालाराम बैरवा ओर
मन की बात के संयोजक युवा नेता पवन सुखवाल के नेतृत्व मे आज विधायक कार्यलय पर हुआ जिसमे विधायक लाल राम बैरवा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, महामंत्री महावीर सैनी, जितेंद्र बंटी पाराशर, सीताराम बैरवा,नगर उपाध्यक्ष विठ्ठल शर्मा ,कन्हैया लाल धाकड़, बाला राम खारोल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंकर गुर्जर, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, प्रधान पति धर्मराज चाढा, दीपक पारीक, पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत जिला उपाध्यक्ष अविनाश जिनगर, चेतन वैष्णव गोपाल घुसर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।