भटेड़ा में पल्स पोलियो अभियान के तहत 196 नौनिहालों को पिलाई गई ‘दो बूंद जिंदगी की’
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
भटेड़ा – शाहपुरा-बनेड़ा क्षेत्र की घरटा पंचायत के भटेड़ा में उप राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के 196 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई।
सीएचओ हेमंत शर्मा ने उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत नौनिहालों को दवा पिलाते हुए आमजन को संदेश दिया कि सभी लोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में सहभागी बनें। और सीएचओ हेमंत शर्मा ने बताया कि रविवार को पोलियो रोधी दवा पिलाने के बाद भी जो बच्चे पोलियो की खुराक से महरूम रह गए, उनके लिए सोमवार को फिर से मौका है। सोमवार को भी नन्हे मुन्ने बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इस दौरान सीएचओ हेमंत शर्मा,एएनएम निशा सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाड दरगड़, आशा सहयोगिनी रेखा सुथार आदि उपस्थित रहे।