*विनोद झुरानी बने जिला सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स सदस्य*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 5 जुलाई 2024 जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी गौरव यादव ने भाजपा नेता विनोद झुरानी को जिला सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स सदस्य बनाया है ।। यह नियुक्ति 1 वर्ष के लिए है। इनके साथ इक़बाल सिंह व अनिल जैन भी सदस्य बनाये गए है।गौरतलब है कि राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये सड़क सुरक्षा हितधारक विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित करते हुये जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है।।