मूर्ति प्राण प्रतिष्ठाः दूदा बा का खेड़ा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
भटेड़ा – शाहपुरा/बनेड़ा क्षेत्र के जासोरिया गांव के दूदा बा का खेड़ा में शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में दोपहर 12.15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित मंदिर में बालाजी की मूर्ति स्थापना की गई। स्थानीय ग्रामीण मुकेश गुर्जर ने बताया कि 7 जुलाई से 5 दिनों तक हवन यज्ञ किया जा रहा। आज शुक्रवार को समारोह पूर्वक बालाजी महाराज की मूर्ति एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्री बालाजी मंदिर के नव निर्माण के पावन अवसर पर पूजा अर्चना और विधि विधान से हवन पूजन किया गया। श्री बालाजी की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पंडित अशोक कृष्ण व्यास के सानिध्य में संपन्न हुआ। हवन कुंड में 21 जोड़ो द्वारा पूर्णाहुति दी गई। इस मौके पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।