खटीक समाज शाहपुरा की बैठक सम्पन्न हुई
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा-:शाहपुरा जिले के खटीक समाज की समृध्द एवं वृक्षारोपन योजना एवं कुरीतियो के बारे में बैठक सोमवार को साम को पांच बजे खटीक समाज धर्मशाला में सम्पन हुई।
जिसमे समाज मे व्याप्त कुरीतियों के बारे में चर्चा हुई आज कल शादियों में प्रीविडिंग का चलन चल रहा है जिसमे लड़के-लडकिया शादी से पहले मिलते है और फ़ोटो खिंचवाते है जो कि यह गलत है और मृतुभोज में एक खाना रखने का निर्णय लिया तथा शाहपुरा जिला हो जाने पर खटीक समाज के छात्रावास की भी मांग रखी गई एवं खटीक समाज अम्बेडकर लाइब्रेरी में कम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए बुक्स की व्यवस्था के लिए भी चर्चा की गई और समाज के कमजोर बच्चे जो 10-12 में पढ़ते है उनके लिए निःषुल्क कोचिंग पढ़ाने के लिए भी चर्चा की गई।
यह बैठक खटीक समाज समृध्द के अध्यक्ष सीताराम खींची,संरक्षक राजमल खींची,सह सचिव छगन खींची व रतन पहाड़िया और शाहपुरा अध्यक्ष नवीन चावला, पूर्व अध्यक्ष छगन बाछड़ा,पूर्व धानेश्वर अध्यक्ष कालूराम सोलंकी,रामेश्वर सोलंकी,रमेश टेपण,गोवर्धन सोलंकी,राजेश सोलंकी,जगदीश खींची,रतन पहाड़िया और राजेंद्र चन्देरिया उपस्थित थे।