चंदेरिया से गुलाबपुरा पहुंचे पद यात्री का किया स्वागत।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) चितौड़गढ़ चंदेरिया से गुलाबपुरा पहुंची ननद भोजाई महिला पद यात्री का किया स्वागत।
चंदेरिया से गुलाबपुरा श्री चिंता हनुमान जी मंदिर पदयात्रा पहुंची जिनका स्वागत किया गया व चिंता हरण श्री बालाजी मंदिर महंत लवकुश महाराज का आशीर्वाद लिया। बबीता सोनी, सुनीता सोनी दोनों महिला ननद, भोजाई ने पदयात्रा में भाग लिया, जिनका 29 मिल चौराहे पर भक्तों ने स्वागत किया । महिला यात्री पद यात्रा पर मंगलवार को रवाना हुई जो की शुक्रवार रात्रि को श्री चिंताहरण हनुमान जी महाराज के यहां पहुंची। जहाँ
श्री श्री 108 महंत श्री लवकुश दास जी महाराज महाराज व भक्तों ने दोनों पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान
संजू देवी लखारा, मंजू कुशवाहा, शारदा यादव ,शांति प्रजापत, श्री लाल अरोड़ा ,गिर्राज शर्मा सतीश पांडेय, सत्यनारायण गर्ग, शक्ति सिंह ,मिथलेश सिंह ,गोपाल ,कल्याणी, इत्यादि भक्त मौजूद थे।
चिंता हरण बालाजी जी के महंत लवकुश दास जी महाराज ने बताया कि शनिवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा व रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व व गुरु पूजन का गुरु दीक्षा का आयोजन किया जाएगा एवं
दूर दराज से आने वाले भक्तों के लिए भी महा प्रसादी भी रखी जाएगी।
चंदेरिया से गुलाबपुरा पहुंचे पद यात्री का किया स्वागत।
Leave a comment
Leave a comment