प्रजापत परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा पर बीमार गौवंश को 80 किलो लापसी खिलाई जायेगी।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुरुपूर्णिमा पर प्रजापत परिवार की ओर से बीमार गौवांशो को खिलाई जाएगी लापसी।
लंपी महामारी के दौरान क्षेत्र के युवकों ने उपचार केंद्र की शुरुवात की थी वर्तमान में उपचार केंद्र में दूर दराज सरेडी, बरसनी, रूपाहेली, बडला, तसवरिया, शंभूगढ़, कोठिया, गट्टा डाबला तक से पीड़ित, निराश्रित गौवंश को उपचार हेतु लाया जाता है। आजकल व्यक्ति अपनी वैवाहिक वर्षगांठ और जन्मदिन भी श्री माधव गौ उपचार केंद्र में मानते है, वृक्षारोपण करते है उपचार केंद्र में लगभग 300 पौधे लग चुके है। उपचार केंद्र के सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने बताया की गुरुपूर्णिमा पर श्रीमती मोहनी देवी/ भंवर लाल प्रजापत, दिशा/ सत्यनारायण प्रजापत गुलाबपुरा की ओर से श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा में गौ पूजन कर सभी पीड़ित गौवंश को 80 किलो लापसी खिलाई जायेगी।
प्रजापत परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा पर बीमार गौवंश को 80 किलो लापसी खिलाई जायेगी।
Leave a comment
Leave a comment