शाहपुरा जिला का नवाचार 2288 चिन्हित को नैणसुख कार्यक्रम के तहत चश्मो का वितरण
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर जिला शाहपुरा द्वारा नवाचार करते हुए अंधेरे से उजाले की ओर का संदेश देते हुए नैणसुख कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लगभग तीन सहस्त्र चिंहितों को आंखों के चश्मा वितरण किए गए जानकारी के अनुसार मुख्य जिला चिकित्साअधिकारी विष्णु दयाल मीणा ने बताया किशाहपुर जिले में कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण सोसाइटी द्वारा नवाचार करते हुए जिले में आंखों से कम देखने वाले लगभग तीन हजार स्त्री पुरुषों को चिन्हित कर उन्हें नंबर के चश्मा एवं ऑपरेशन से आंखों को अंधेरे से उजाले की ओर का संदेश प्रसारित किया 2288 चश्मो के 710 ऑपरेशन के लाभार्थी रहे डा श्रद्धा जैन ललिता गुर्जर, गोविंद, अर्जुन सिंह हनुमान प्रसाद गीता रेगर पूनम चौधरी,मौ आशा तेली अनीता मीणा सोनिया तेली संगीता पाराशरके अंजू पारीक बीना वैष्णव कांता वैष्णव लाड वैष्णव सज्जन सिंह मीणाप पुंडरीकराम सोनी दिलीप कुमार मीणा दिनेश कुमार भंवर कुमार को नै जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से नसुख कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंख्या दिवस पर उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर डॉ एसएन शर्मा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा,डॉ अशोक जैन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय शाहपुरा डॉ. देवेन्द्र शर्मा बीसीएमओ शाहपुरा,डॉ एसएस मीणा नैत्र चिकित्सक नरेंद्र पंचोली ओम प्रकाश शर्मा जिला चिकित्सालय शाहपुरा,देवश्री सेवा समिति जयपुर समिति के अध्यक्ष उर्मेन्द्र दाधीच एंव सचिव विकास शर्मा एंव अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे