सावन मास के पहले दिन इन्द्र देव ने बरसाईं कृपा, तेज बारिश से फसलों को मिला जीवन दान।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में मौसम की पहली तेज बारिश के बाद वापस सावन मास के प्रथम सोमवार को तेज बारिश होने से फसलों को मिला जीवन दान। किसानों द्वारा फसलों की बुवाई के बाद केवल हल्की रिमझिम बारिश होने व किसी क्षेत्र में तो बिल्कुल भी नहीं होने से फसलें जल रही थी, जो सोमवार को दोपहर हुई तेज बारिश से जीवन दान मिला, वही तेज उमस से लोगों को भी राहत मिली वही शहर में बारिश से पालिका प्रशासन की भी पोल खोलकर रख दी, जगह जगह पानी की निकासी नहीं होने से सडकों पर पानी व किचड़ जमा होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।