नगर पालिका सफाई कर्मियों का कार्य बहिष्कार बुधवार से ,
उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सफाई कर्मचारी भर्ती समझौता जनवरी 24 के अनुसार भर्ती एवं अन्य मांगों को लेकर नगर पालिका गंगापुर के सफाई कर्मियों ने उपखंड अधिकारी दिव्य राज सिंह चुंडावत को एवं नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली को ज्ञापन दिया अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष संदीप टाँक ने बताया कि राज्यव्यापी चल रहे कार्य बहिष्कार व धरने के क्रम में गंगापुर में भी बुधवार 2:00 बजे से कार्य बहिष्कार किया जाएगा राहुल टाँक ने बताया कि कार्य बहिष्कार एवम धरना अनिश्चितकाल के लिए हो सकता है जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी हम सभी सफाई कर्मचारी एवं श्रमिक संघ सदस्य राज्य व्यापी आंदोलन के साथ रहेंगे रमेश ने बताया कि सफाई कर्मचारी समझौता जनवरी 24 के अनुसार भर्ती मस्टरोल के आधार पर जो व्यक्ति 1 साल तक काम करेगा उसे ही नियुक्ति दी जाएगी परंतु स्वायत शासन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति 01 मार्च 2024 के अनुसार सफाई कर्मचारी भर्ती लॉटरी एवं प्रैक्टिकल के आधार पर 24797 पदों की भर्ती की जानी है वर्तमान में लॉटरी द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती की जा रही है उससे संपूर्ण राजस्थान का वाल्मीकि समाज आक्रोशित हैं वाल्मीकि समाज लॉटरी प्रणाली का विरोध करता है इसलिए सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश किशन लाहौर जिला अध्यक्ष रामदेव चन्नाल ने सामूहिक निर्णय लिया कि 31 जुलाई 2024 दोपहर 2:00 बजे से नगर पालिका गंगापुर के सफाई कार्य से जुड़े सफाई जमादार व सफाई कर्मचारी गण सामूहिक अवकाश ग्रहण कर सफाई कार्य का बहिष्कार करेंगे ज्ञापन देने वालों में हीरालाल ,सूर्य प्रकाश ,सीताराम, रवि आकाश ,मुकेश ,सोनू, नारायण, संजय ,अमन औरअनेक महिला सफाई कर्मी उपस्थित थे