माहेश्वरी लहरिया महोत्सव 13 अगस्त को
मिसेज लहरिया प्रतियोगिताएं आयोजित होगी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 1अगस्त
नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के तत्वाधान में पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा 13 अगस्त को लहरिया महोत्सव शास्त्री नगर स्थित सूर्य महल में आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत आज पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल की कार्यकारी मंडल मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में माहेश्वरी महिला मंडल के लहरिया महोत्सव से संबंधित कार्यक्रम पर चर्चा की गई, सभी कार्य समिति सदस्यों की राय ली गई सभी सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौपी गई ,पुराना शहर महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा भदादा व सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि इस लहरिया महोत्सव में कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी जा रही है मिसेज लहरिया प्रतियोगिता ,ग्रुप डांस प्रतियोगिता, सरप्राईज गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इस मीटिंग में मंडल की 29 कार्यकारिणी सदस्य ज्योति भदादा ,संतोष तोषनीवाल, उषा समदानी,उषा पटवारी ,रानू राठी ,रश्मि कोगटा ,आशा पटवारी ,उमा काबरा ,संगीता पटवारी ,संगीता मुंन्दडा, रेखा लाहोटी, रेखा समदानी ,रेखा जागेटिया,अंजलि झवर ,अनीता बाहेती,सुमन सोमानी, पूजा दरक,पूनम बाहेती ,वैजयंती समदानी,शीलू इनानी, चंदा तोषनीवाल,कौशल्या समदानी, आशा पटवारी,मंजू डाड उपस्थित थी।।