रंगरेज़ समाज सेवा समिति ने किया पौधा रोपण ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हरयालो राजस्थान ( एक पेड़ माँ के नाम )अभियान के तहत रंगरेज़ समाज सेवा समिति खारी का ढावा के तत्वधान में सदर हाजी दाऊद अली की सदारत में व मौलाना मुमताज़ के सानिध्य में पौधा रोपण किया गया | सेक्रेटरी यूनुस नीलगर ने बताया की सजनबाद स्थित रंगरेज़ समाज खारी के ढावा के छात्रावास की जमीन पर 111 पौधो का रोपण किया गया एवं मौके पर मौजूद सदस्यों ने पौधो की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली |
इस मोके पर कैशियर हाजी कमरूदीन जी , हाजी सदीक जी , हाजी युसूफ जी , हाजी चाँद जी ,शमसुदीन जी , गीसु जी राक्ष्या ,रफीक जी ,इशाक जी चंदेल , सलीम जी राक्ष्या ,अकरम जी , मंजूर जी , मुस्ताक जी , मोनू जी मौजूद थे |
रंगरेज़ समाज सेवा समिति ने किया पौधा रोपण ।
Leave a comment
Leave a comment