*भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में भीलवाड़ा से शामिल हुए सैंकड़ों भाजपाई*
*जिलाध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए मेवाड़ा, मुख्यमंत्री ने भी की वन टू वन चर्चा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 3 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद मदन राठौड़ के आज आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में भीलवाड़ा से सैंकड़ों भाजपाई शामिल हुए। वहीं जिलाध्यक्षों की बैठक में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी शामिल हुए और मुख्यमंत्री ने भी सत्ता एवम संगठन को लेकर वन टू वन चर्चा की।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में जिले से सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक उदयलाल भडाना, लालाराम बैरवा, लादूलाल पीतलिया गोपाल खंडेलवाल, गोपीचंद मीणा, जब्बरसिंह सांखला, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, सभापति राकेश पाठक सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं मंडल पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, प्रधान, उपप्रधान, पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, पार्षद सहित सैंकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
पदभार ग्रहण समारोह के पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जिलाध्यक्ष मेवाड़ा सहित सभी जिलाध्यक्षों से वन टू वन चर्चा की और सत्ता व संगठन के समन्वय के साथ केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा प्रदेश सहप्रभारी विजया ताई रहाटकर एवम प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी प्रदेश के भाजपा जिलाध्यक्षों की विशेष बैठक ली जिसमे भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी सम्मिलित हुए। उन्होंने जिले की अब तक की गति प्रगति की रिपोर्ट बैठक में रखी। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।