*गोवंश हेल्पलाइन ने एक दिन में बचाई तीन गौवत्सो की जान*
फूलिया कलां.
बालाजी गौवंश हेल्पलाइन जो के क्षेत्र में लगातार अनाथ गौवंशो का नि:शुल्क उपचार करवा रही है । आज गोवंश हेल्पलाइन टीम को शाहपुरा जिले के अलग-अलग स्थानों से तीन गोवंशो के अस्वस्थ होने की सूचना मिली । जिनका उपचार करवाकर टीम ने सरदार नगर स्थित सोमनाथ गौशाला भिजवाए ।
पहला मामला गांव बांसेडा से सामने आया जहां एक गोवंश का पेर टूट गया था जिसका डॉक्टर दिनेश जाट की सहायता से उपचार करवा कर प्लास्टर बंदवाया गया । दूसरा मामला रहड़ से आया जिसका चिकित्सक शंकर पिपलाज के द्वारा उपचार करवाया गया । तीसरा मामला पंडेर के समीप का था जिसका उपचार डॉक्टर महावीर ने किया । गोवंशु के उपचार एवं सहयोग में आज राजेश सेन देवपुरी सांवरलाल वैष्णव बासेड़ा अभिषेक बन्ना भीलवाड़ा राजू धाकड़ कन्हैया लाल भगवापुरा सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।