हिंदू जागरण मंच ने किया कावड़ियों का स्वागत
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा।ओकरश्वर से सिद्धेश्वर महादेव शाहपुरा के अभिषेक के लिए जल लेकर आये कावड़ यात्रियों जगदीश जाट ओर उनके साथियों का पुष्प वर्षा एवं माला पहना कर स्वागत किया।
हनुमान धाकड़ जगदीश बोहरा सुनील प़ोडरीक बसंत वैष्णव मुकेश लोहार पवन बशेर, कैलाश धाकड़, राजू बोहरा, राजू कहार, ललित गुर्जर, प्रेम शंकर सोनी, उदयलाल धाकड़ ,विनोद गंगवाल, भेरु बोहरा, नारायण बोहरा पवन सुकवाल चेतन वैष्णव
मातृशक्ति सुमित्रा माली रीना लोहार रानू तंबोली व अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे