हरियालो राजस्थान के तहत परिवार का हर सदस्य एक पेड़ लगाए -मंजू बाघमार
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर वृक्षारोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम बुधवार को प्रभारी एवं पीडब्लूडी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार, विधायक लालाराम बेरवा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा,उपसभापति राजीदेवी धाकड़,जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत,पुलिस अधीक्षक राजेश कावट की उपस्थिति में माता जी का खेड़ा रोड टचिंग ग्राउंड के पास जिला स्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर महामंत्री एडवोकेट जितेंद्र पाराशर ने बताया कि प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों को एक पेड़ मां के नाम वृक्ष लगाकर उनकी देखरेख की जिम्मेदारी लेनी चाहिए पेड़ लगाने से मनुष्य को शुद्ध हवा मिलेगी जिससे बीमारियां नहीं होगी। विधायक लालाराम बैरवा ने बताया कि पेडो का हमारे जीवन में क्या महत्व है करोना कालखंड में हमें पेड़ों और उनसे मिलने वाली ऑक्सीजन की महत्ता का पता लगा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर,बजरंगसिंह राणावत,वरिष्ठ कन्हैया लाल धाकड़,ग्रामीण अध्यक्ष शंकर गुजर,बालाराम खारोल, भाजयुमो नगर संयोजक चैतन वैष्णव, नटवर सोलंकी,महामंत्री महावीर सैनी,महामंत्री जितेंद्र पाराशर,सीताराम बैरवा, कैलाश धाकड़,उपाध्यक्ष सुरेश गुजर,ग्रामीण महामंत्री कृष्णगोपाल शर्मा,जगदीश बैरवा,संदीप पटवारी,बालूराम जाट,रमेश मारू,राजाराम पोरवाल,चंद्रप्रकाश जैन,महेंद्र रायका,चीनू वैष्णव,सुरेश,रतन, बैरवा,खुशीराम आचार्य,दिलीप गुजर,युवानेता पवन सुखवाल,चेतन वैष्णव,पार्षद मुकेश कुम्हार,दुर्गा लाल योगेश पारीक,कमलेश धाकड़,अशोक छीपा,मुकेश मालावत,राजेन्द्र शास्त्री,सुनीता बलाई आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा ने शाहपुरा के सभी वरिष्ठ पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें शाहपुरा जिला के सीमांकन विकास एवं समस्याओं के बारे में वार्ता की विधायक लालाराम बैरवा ने बताया की पत्रकार समाज और शहर के विकास की सीढी के प्रथम पायदान है और उन्होंने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।