सावन मास के चौथे सोमवार को शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने सावन के चौथे सोमवार को भगवान् शिव का जलाभिषेक किया व पूजा अर्चना की। श्री गणेश मंदिर, श्री राम मन्दिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित भगवान् शिव की पूजा अर्चना की गई। शहर के सब्जी मंडी के बालाजी मंदिर स्थित शिवालय में जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुजारी महंत पवन दास वैष्णव के सानिध्य में मातृशक्तियों के दल एवं श्रद्धालुओं द्वारा हुरडा स्थित बरेली के पवित्र जल को कलश एवं कावड़ यात्रा के माध्यम से गाजेबाजे के साथ गुलाबपुरा स्थित शिवालय ले जाया गया।कावड़ यात्रा का हुरडा बस स्टैंड पर चारभुजा महिला मंडल की मंजू लक्षकार के सानिध्य में महिलाओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके अलावा कावड़ यात्रा का पूरे मार्ग के दौरान जगह-जगह स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित हुए।बाबा रामदेव चौराहा महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल के बाहर भी कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन किया गया, जिसमें समाजसेवी पूर्व सरपंच सूरजमल यादव, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी सहित स्थानीय गांव की समाजसेवी महिला श्रद्धालु मौजूद थी। इस दौरान पूर्व पार्षद रामकुमार चौधरी, महावीर टेलर,कल्याण मल लखारा,कौशल्या लखारा, कमला लखारा, गोपाल लखारा, मंजू लखारा, उर्मिला वैष्णव,अनुराधा वैष्णव, सहित शिव भक्त मौजूद थे।
सावन मास के चौथे सोमवार को शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक।
Leave a comment
Leave a comment