सड़क दुर्घटना में बस की टक्कर से एक विद्यार्थी की मौत तीन घायल 2 को किया भीलवाड़ा रेफर ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम खारी का लांबा के पास पैदल जा रहे स्कूली बच्चों के बस के टक्कर मार दिए जाने से एक छात्र की मृत्यु हो गई तीन छात्र घायल हो गए जिनमें से दो को गहन चिकित्सा हेतु भीलवाड़ा रेफर किया । प्राप्त जानकारी अनुसार बस नंबर आरजे 51 पी ए 0611 सुबह करीब 11:00 बजे लंबा से 29 मिल जा रहे चार बच्चों के टक्कर मार दी जिसमें किशन पिता दाऊ उम्र 17 वर्ष निवासी खारी का लांबा की उपचार के दौरान गुलाबपुरा चिकित्सालय में मृत्यु हो गई तथा सोनू पुत्र पप्पू काठात उम्र 17 वर्ष निवासी खारी का लांबा व दिलखुश उर्फ राहुल जाट पुत्र देशराज जाट निवासी नया जोरावरपुरा उम्र 18 वर्ष को भीलवाड़ा रेफर किया गया। इसी प्रकार एक अन्य छात्र अनिल पुत्र मोहन कथा उम्र 16 वर्ष निवासी खारी का लांबा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर एएसआई सुंडा राम ने तफ्तीश इस प्रारंभ कर दी गई।
सड़क दुर्घटना में बस की टक्कर से एक विद्यार्थी की मौत तीन घायल 2 को किया भीलवाड़ा रेफर ।
Leave a comment
Leave a comment