देश भक्ति के जज्बे से युवा नेता वैष्णव ने शाहपुरा में बांटे 101 तिरंगे झंडे
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा।भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के आह्वान पर और शाहपुरा बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा से प्रभावित होकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व मे शाहपुरा बनेड़ा विद्यानसभा के युवा मोर्चा संयोजक चेतन वैष्णव ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर घर जाकर तिरंगे झंडे लगाए। युवा नेता चेतन वैष्णव ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देशभक्ति के जज्बे के साथ शाहपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 33 में 101 तिरंगे झंडे सभी घरों में लगाकर वंदे मातरम के जयकारे लगाए ओर भारत की स्वतंत्रता के लिए बलिदान हुए शहीदों को याद किया। इस मोके पर मुकेश माली, मोहन माली, दिनेश माली ,छोटू धाकड़, बजरंग बैरवा, चंद्र प्रकाश कुमावत, जग्गू राणा ,दुर्गा खारोल, रामकिशन माली, वीरेन्द्र वैष्णव, संदीप लक्षकार आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे। वैष्णव ने युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ओर आभार व्यक्त किया।