विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी बजरंग दल द्वारा अखंड भारत दिवस मनाया।
महावीर वैष्णव
महुआ अंसल सुशांत सिटी भीलवाड़ा में शिव मंदिर परिसर शक्ति साधना केंद्र पर विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी बजरंग दल द्वारा अखंड भारत दिवस कार्यक्रम मनाया गया दुर्गा वाहिनी प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक दीदी ने बौद्धिक में अखण्ड भारत दिवस के बारे में बताया 1947 से पहले के भारत के मानचित्र में पाकिस्तान और बांग्लादेश को ब्रिटिश भारत के हिस्से के रूप में दिखाया गया है जो पूर्व-एकीकृत भारत का सीमांकन करता है अतः अखण्ड भारत का उद्देश्य भारत से अलग हुए इन देशों को पुनः एक करना अखंड भारत (अविभाजित भारत) जिसे अखंड हिंदुस्तान के नाम से भी जाना जाता है एकीकृत ग्रेटर इंडिया की अवधारणा के लिए एक शब्द है यह दावा करता है कि आधुनिक अफ़गानिस्तान बांग्लादेश भूटान भारत मालदीव म्यांमार नेपाल पाकिस्तान श्रीलंका और तिब्बत एक राष्ट्र हैं 1857 से 1947 तक हिंदुस्तान के कई टुकड़े हुए और इस तरह बन गए सात नए देश 1947 में बना पाकिस्तान भारतवर्ष का पिछले 2500 सालों में एक तरह से 24वां विभाजन था। कार्यक्रम में भारत माता की आरती के साथ समापन किया गया अखंड भारत की जय के उद्घोष लगाए गए।कार्यक्रम में सम्राट मीणा, माही वैरागी, हेमराज मीणा , अनिशा बसीटा, लवी राठौड़,श्रद्धा पारीक, कुंज राठौड़, आस्था पारीक, अंजना लक्षकार, वीरू नायक, हिमांशी सोमाणी, ऋषभ, अभि, अनन्या सभी भईया बहने उपस्थिति रहे।