दाधीच समाज बरल द्वितीय द्वारा त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) ग्राम बरल में दाधीच समाज बंधुओ द्वारा त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चारभुजानाथ के श्री चरणों मे प्रभात वंदन से की गई, तत्पश्चात भगवान चारभुजानाथ मंदिर मे विधि विधान से हवन कर सकल विश्व कल्याण की मंगलकामना की गयी । इसके बाद ग्राम के मुख्य मार्गो से गाजेबाजे के साथ महर्षि दाधीच जी की शोभायात्रा निकाली गयी । शोभायात्रा मे महर्षि दधीचि की झांकी , श्रो हनुमान की झांकी , राधा कृष्ण की मनमोहक झाँकिया आकर्षण का केंद्र रही । शोभयात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। दाधीच समाज के पदाधिकारियों द्वारा महर्षि दाधीच जी पूजा अर्चना कर महाआरती की की गई। कार्यक्रम के बाद सभी समाजजनो ने प्रसादी ग्रहण की गयी । इस दौरान हरिप्रकाश शर्मा , परमानंद शर्मा , रामचंद्र शर्मा , विनोद डोबा , कैलाश चंद्र शर्मा, ओमप्रकाश तिवाड़ी, राजकुमार शर्मा , मोहित दाधीच , तरुण दाधीच , , मनीष शर्मा , कुलदीप दाधीच , छोटू लाल तिवारी, राजीव दाधीच , अशोक शर्मा , नितिन दाधीच , अक्षय दाधीच , अनुज दाधीच , सुनील शर्मा एवं महिला मंडल बरल की सभी महिला सदस्य परिवार सहित मौजूद थे ।
दाधीच समाज बरल द्वितीय द्वारा त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
Leave a comment
Leave a comment