गोरक्षको ने 8 गो वंश को मुक्त कराया गो तस्कर वहां छोड़ भागे
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर अर्धरात्रि1.30 बजे एक पिकअप वाहन से नो गो वंश बरामद किए जिन्हें पशुपतिनाथ गौशाला छोड़ा गया जानकारी के अनुसार नारायण कुमावत ने बताया कि गो तस्करों द्वारा पिकअप वाहन में ठसा ठस भरकर गो वंशों की तस्करी की सूचना पर गौरक्षको की सुचना परएक पीकप मे गौवंश भरे होने की सुचना मिलि की एक पीकप तेज रफतार से बच्छखेडा की तरफ से आ रही है जो कि रहड़ गांव में 2 गायो को कुचलते हुए मातजी का खेड़ा कीतरफ आ रही है। जिस पर हमारे गौरक्षको ने उक्त वाहन का पीछा किया तो 1.30 बजे पीक अप जिसके रजिस्ट्रेशन न० TS07UC0059 है। जिसमे गौवंश भरा हुआ था। जो किमाताजी का खेड़ा की तरफ से आ रही थी। NH 148 D पर चबल पंप हाउस चोराहा केपास गाडी को रुकाने का प्रयास किया तो उक्त वाहन का चालक देवली की तरफ गाडीलेकर भागने लगा जिसका पीछा करने पर कादीसहना टोल नाके पर बेरीकेट तोड़ते हुएनिकल गई। जो कि आगे आमली बंगला चोराहे पर बिजली के खम्भे से टकरा कर रूकगई। जिसका वाहन चालक एवं एक अन्य व्यक्ति उतर कर भाग गए। जब हमने गाडी मेदेखा कि 9 गौवंश (बछडे) थे। जिसमे से 1 मरा हुआ था। तब जिसकी पुलिस थाना शाहपुराको सुचित किया जिसके बाद मे पुलिस आमली बंगला चोराहे पर आ गई पुलिस के आने केबाद मे उक्त वाहन जिसमे गौवंश भरा हुआ था जिसकी विडियो रिकोर्डिंग कराई गई उसकेबाद शाहपुरा पशुपतिनाथ गौशाला मे पुलिस की मौजूदगी मे गौवंश उतराया गया।