विप्र सेना ने शाहपुरा टोल शुल्क मुक्त करने को लेकर विधायक से गुहार लगाई
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर डाक बंगले में विधायक लालाराम बेरवा की जनसुनवाई में विप्र सेवा द्वारा टोल मुक्त की गुहार लगाई गई जानकारी के अनुसार शाहपुरा क्षेत्र के पास टोल नाका भीलवाडा रोड औरदेवली रोड पर टोल नाका को टोल शुल्क मुक्त करवानेकी मांग की गईशाहपुरा जिला क्षेत्र के पासभीलवाड़ा रोड पर शिवपुरा गांव के पास टोल नाका स्थित है और देवलीरोड पर कादीसहाना गांव के पास टोल नाका स्थित है जहां पर शाहपुराक्षेत्र के लोगों का आवागमन आसपास के गांवों में या अपने खेतों में कृषि कार्य के लिए लगातार आना-जाना बना रहता है और आसपास केगांव के नागरिकों के बच्चे शाहपुरा विद्यालय में अध्ययन करने याकौचिंग करने आते जाते रहते है और शाहपुरा क्षेत्र में निजी कार्य यासरकारी कार्य से भी लोग जाते रहते है दोनों टोल नाको पर शाहपुरा क्षेत्र के नजदीक होने से और बहुत कम दुरी होने से दोनों टोल नाको पर शाहपुरा क्षेत्र के स्थानीयनिवासियों को टोल शुल्क से राहत मिलने चाहिए। राज्यमें जहां जहां टोल नाका के पास स्थानीय निवासियों को टोल नाका
शुल्क में स्थानीय होने से राहत दी जा रही है। जैसे गंगरार टोल नो पर कंवलियास टोल नाके पर रायला टोल नाके पर देवली से पहलेआने वाले टोल नाके पर इत्यादि सभी टोल नाकों पर टोल टेक्स सेराहत दी जा रही है।शाहपुरा क्षेत्र के स्थानीयनिवासियों को उनके आधार कार्ड या पहचान पत्र देख कर उपरोक्तदोनों टोल नाको पर टोल शुल्क से शाहपुरा के नागरिकों क्षेत्र वासियों को टोल से राहत प्रदान करने की गुहार विधायक लालाराम बेरवा से की