हुरड़ा, आगूंचा रोड़ के पास नाड़ी में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा से आगूंचा रोड़ पर स्थित अंबेडकर छात्रावास के पीछे गहरी नाड़ी में डूबने से तीन जनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में आज छुट्टी होने से सुबह क्रिकेट खेलने गये, खेलने के बाद बच्चे नहाने गये थे, जिसमें एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन बच्चे डूब गए अन्य बच्चे मदद के लिए पुकारने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, वही सूचना पर एसडीएम रोहित चौहान, पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर, थानाधिकारी पूरण मल मीणा मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे व सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जाट सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला गया। तीन मृतक हुरड़ा के निवासी है, तीनों की उम्र 14 से 20 साल की है। मृतक लोकेन्द्र व हेमेन्द्र सिंह भाटी पुत्र रवि सिंह भाटी, प्रिंस खटीक पुत्र सत्यनारायण भाटी निवासी हुरड़ा के शवों को चिकित्सालय भिजवाया गया। चिकित्सालय के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद।
हुरड़ा, आगूंचा रोड़ के पास नाड़ी में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत।
Leave a comment
Leave a comment