*जहाजपुर में बेवाण पर पत्थराव के विरोध में बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
जलझूलनी एकादशी पर जहाजपुर में भगवान पितांबर के बेवाण पर मस्जिद से पथराव के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह कहा गया कि पथराव करने वालो पर सख्त कार्रवाई करे प्रशासन एवं जिस स्थान से पथराव किया गया उस पर विशेष कार्रवाई करे अन्यथा समग्र हिन्दू समाज उग्र प्रदर्शन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन में बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव,विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, उपाध्यक्ष नरेश व्यास, चम्पा लाल,प्रखंड मंत्री मुकेश सेन,सह मंत्री दीपक टेलर, नरेंद्र तिवाड़ी,प्रखंड गौरक्षा प्रमुख प्रकाश, खंड संयोजक सुरेश कुमावत, श्याम सुंदर व्यास तहनाल, राजेश सिंह राणावत, मुकेश प्रजापत, पवन सुखवाल , महावीर कुमावत,प्रतीक गुजर, सीताराम बैरवा,चीनु बैरागी, कन्हैया लाल, हनुमान कुमावत, जितेन्द्र पाराशर,आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे