*प्रदर्शनकारियों का धरना जारी*
।
*अभी तक मामले का नही हुआ खुलासा।*
*यह आपराधिक व षडयंत्र रची घटना नही लग रही है-पुलिस।*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
*शाहपुरा।* चमना बावड़ी के सामने धार्मिक पंडाल में मिले किसी पशु के अवशेष मामले में प्रदर्शनकारियो का धरना जारी है। अभी सायं तक पुलिस ने इस मामले का कोई बड़ा खुलासा नही किया।
शाहपुरा डिप्टी रमेश तिवारी का कहना था कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज , गोपनीय सूचना संकलन से अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा अवशेष गिरने के कोई साक्ष्य नहीं मिले,अपितु अन्य पशु (कुत्तों) द्वारा अपशिष्ट को पांडाल में लाना सामने आया दिखाई पड़ता है।
पुलिस इस संदर्भ में कुछ व्यक्तियों को बुलाकर जानकारी हासिल कर रही है।
इस मामले में पुलिस को मिले अहम सबूतों व इस घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ते हुए कुछ व्यक्तियों द्वारा दी गई अहम जानकारी का भी पुलिस वीडीओ वायरल कर रही है।
इस वीडियो को देख लोग पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर नही दिखाई दिए।