हुरडा प्रधान राठौड़ ने शादी की सालगिरह पर गौ उपचार केंद्र में इक्कीस हजार भेंट किए।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केंद्र में हुरडा पंचायत समिति प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने अपनी शादी की 50वीं वर्षगांठ के निमित्त गौ सेवा करके इक्कीस हजार रुपये भेंट किए गए। हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ की शादी के साल गिरह पर खारी का लाम्बा गाँव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जब्बर सिंह सांखला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नीरज गुर्जर जहाजपुर, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या सहित कई भाजपा, कांग्रेस के नेतागण, जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार लोग, पार्षदगण, पंचायत समिति सदस्य, सहित गणमान्यजन मौजूद थे।
हुरडा प्रधान राठौड़ ने शादी की सालगिरह पर गौ उपचार केंद्र में इक्कीस हजार भेंट किए। ====

Leave a comment
Leave a comment