
*शाहपुरा में संविधान बचाओ रैली की तैयारी बैठक आयोजित*
*21 मई को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारिया जोरो पर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा, सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 21 मई को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली सविधान बचाओ रैली और जातिगत जनगणना को जल्द संपन्न करवाने की मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देशानुसार कांग्रेस जनों की एक अति आवश्यक बैठक शाहपुरा में नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्द तोषनीवाल की अध्यक्षता में तथा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त शाहपुरा के प्रभारी कैलाश सेन के मुख्य आतिथ्य में बैठक रखी गई। प्रभारी कैलाश सेन ने कहा कि 21 मई बुधवार को प्रातः 10 बजे आयोजित संविधान बचाओ रैली अंबेडकर सर्कल रेलवे स्टेशन चौराहे से प्रारम्भ होकर गोल प्याऊ चौराहा होते हुऐ सूचना केन्द्र तक जायेगी। रेली के पश्चात सूचना केन्द्र चौराहे पर ही बलिदान दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गाँधी जी को श्रद्धांजलि भी दी जायेगी। रेली में वरिष्ठ कांग्रेसजन, विधायक प्रत्याशी, पीसीसी के वर्तमान एवं पूर्व के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के वर्तमान एवं पूर्व के पदाधिकारी, ब्लॉक, नगर एवं मण्डलों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी एवं युवा साथी सहित अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस साथियों से सम्मिलित होने का आग्रह किया। इस दौरान बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर सोलंकी, रमेश सेन, अविनाश शर्मा, बनेडा प्रभारी एडवोकेट भेरू लाल बैरवा, सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।