भाविप शाखा के अभिरुचि शिविर में बच्चों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे अभिरुचि शिविर के तीसरे दिन, शिविर में तरुण खत्री के नेतृत्व में बच्चों को आत्मरक्षा के गुरु सिखाए गए, मोटिवेशनल सत्र में श्रीमती ऋतु नुवाल ने गीता श्लोक, गीता ज्ञान उपदेश से जीवन को कैसे जिया जाय , इसके संदर्भ मे उपयोगी सारगर्भित जानकारी बच्चों को देकर , कुछ प्रश्न भी पूछे , जिसमें सही उत्तर देने वाले 5 चयनित बच्चों को श्रीमती मुन्ना देवी अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया, ब्यूटीशियन में प्रियंका टेलर, शिल्पा राठौड़ ने आर्ट ओर क्राफ्ट में,मानसी जेशवानी और सेम ने डांस, मेंहदी में सपना तोषनीवाल ने सभी शिविरार्थियों को अपनी विधाओं के माध्यम से सभी का ज्ञान सृजित और वर्धन करने का कार्य किया,इस अवसर पर परिषद परिवार से सम्पत व्यास,कन्हैया लाल सोनी,शिव दयाल डाड,मुन्नी देवी जागेटिया, सोनिया शर्मा,संगीता सोनी,सुनीता पंचारिया,मीनाक्षी भाटिया,पिंकी शर्मा,वंदना लड्ढा, भगवती मूंदड़ा, कीर्ति लड्ढा , अंजलि नवाल आदि सदस्य मौजूद थे।
भाविप शाखा के अभिरुचि शिविर में बच्चों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर।

Leave a comment
Leave a comment