सकुशल चार धाम तीर्थ यात्रा कर लौटे श्रद्धालुओं का किया स्वागत।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
चार धाम तीर्थ यात्रियों का
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक में स्वागत किया गया। चार धाम तीर्थ यात्रियों ने 11 दिवसीय उत्तराखंड की यात्रा सकुशल,संपूर्ण कर सोमवार को लौटने पर श्री संकट मोचन बालाजी के दर्शन किए। बालाजी मंदिर महन्त पवन दास वैष्णव ने तीर्थ यात्रियों के तिलक लगाकर माला दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। यात्रियों में डॉ दीनदयाल गुप्ता, नंदकिशोर धाकड़ कंपाउंडर, रामपाल खंडेलवाल, अनीता खंडेलवाल, राखी गुप्ता, नीता गुप्ता, गोपाली धाकड़ शामिल थे। इस दौरान पर पुजारी अजय वैष्णव ,भक्त नारायण माली सहित भक्तजन मौजूद थे।
सकुशल चार धाम तीर्थ यात्रा कर लौटे श्रद्धालुओं का किया स्वागत।

Leave a comment
Leave a comment