गंगापुर के भरका देवी गौशाला में मुख्यमंत्री ने बायो गैस की रखी वर्चुअल आधारशिला,
(विधायक पितलिया ने लाभार्थियों को बांटी राशि )
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
क्षेत्रीय विधायक लादू लाल पितलिया ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार काफी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है । सरकार द्वारा गोवंश के संरक्षण को लेकर भी बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है इसी के तहत मुख्यमंत्री ने भरका देवी गौशाला में 50 लाख रुपए की लागत से बायोगैस प्लांट की विशेष सौगात दी है, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की अन्य गौशालाओं को भी इसी तरह विकसित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। नगर के रामपाल उपाध्याय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पितलिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को राशि बांटी और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ करते हुए सफाई का संदेश जन जन तक फैलाने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने की । समारोह में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय रुइया ,उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुंडावत, तहसीलदार रामचंद्र वैष्णव नायब तहसीलदार अशोक शर्मा, पंचायत समिति सहाड़ा विकास अधिकारी कैलाश चंद्र बसेर अतिरिक्त विकास अधिकारी गोपाल लाल जाट सहित अनेक नागरिक व कर्मचारी मौजूद थे।