शाहपुरा के गणेश पांडाल में जानवर के अपशिष्ट मिलने का मामला मामले का हुआ पटापेक्ष, श्वान ही लेकर पहुंचा था अपशिष्ट, डिटेन की गई महिला की नहीं मिली कोई भी भूमिका, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई तस्दीक, पुलिस ने दोनो समुदायों के सामने अपनी कार्रवाई को बताया, दोनो पक्षों के लोगों की सहमति होने पर महिला को सुरक्षित पहुंचाया गया उसके घर, पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट व कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा शाहपुरा की रही शांति कायम, भाईचारा बनाये रखने में दोनो समुदायों के लोगों का जताया आभार