🏆 *जिला स्तर तैराकी प्रतियोगिता 19 वर्ष में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा को जनरल चैंपियनशिप*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
रा0 उ0 मा0 वि0 अरनिया रासा के तत्वावधान में शाहपुरा तरणताल पर आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 19 वर्ष में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा ने प्रतियोगिता की सभी इवेंट्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जनरल चैंपियनशिप हासिल की कृष्णा चावला 200,500 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड, मोहित आचार्य 50,100,200 बेक में गोल्ड,रोहित आचार्य 50,100,200 ब्रेस्ट में गोल्ड, कृष्णा चावला, मोहित आचार्य,रोहित आचार्य, हेमंत मीणा ने 4 x 100 मेडले में गोल्ड मेडल हासिल किया 17 वर्ष तैराकी में रेयान मोहम्मद 50,100 ब्रेस्ट,200 आईएम् में गोल्ड, आशुतोष तलाया 100 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज, शिवराज श्रृंगी,हिमांशु गौड़,रेयान मोहम्मद,आशुतोष तलाया 4 x 100 फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल हासिल किया राधेश्याम टेलर, शारीरिक शिक्षक ,उप जिला शिक्षा अधिकारी, भामाशाह, शंभू धाभाई, पदम पाटनी, शंकर लाल जोशी,राजेंद्र मीणा,अनिल बघेरवाल,विद्यालय प्रबंध समिति से विजय सिंह राणावत सचिव,कन्हैया लाल वर्मा अध्यक्ष, मुकेश तोषनीवाल कोषाध्यक्ष, सदस्य हनुमान धाकड़ व घनश्याम सिंह अरनिया रासा सरपंच सत्यनारायण जाट, समाजसेवी नंदलाल मीणा,शुभम जैन, कैलाश सुवालका आदि उपस्थित रहे प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ व खेल प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा की यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है और साथ ही सभी खिलाड़ियों को बधाई दी