वैदिका खटीक का राज्य स्तर पर चयन ।
रायला 68वी राज्य स्तरीय खेल खुद प्रतियोगिता में वैदिका खटीक पुत्री श्री रतन लाल खटीक का 14 वर्षीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता हेतु राज्य स्तर पर चयन हुआ वैदिका M.B. एजुकेशन एकेडमी रायला की कक्षा 8 की छात्रा है वैदिका जालोर में होने वाली प्रतियोगिता में शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी ।