बेसिक साक्षरता परीक्षा में दिखा नवसाक्षरो में दिखा उत्साह।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम गागेड़ा पी ई ई ओ के अधीन बेसिक साक्षरता परीक्षा का आयोजन शिवनगर व माली खेड़ा के परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई, जिसमे लक्ष्य के अनुसार क्रमश 30 शिवनगर,10 माली खेड़ा के परीक्षा केंद्र पर नवसाक्षरो ने सुबह सुबह आकर परीक्षा में पेपर को हल किया,इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन,साक्षरता प्रभारी सम्पत कुमार व्यास के सानिध्य में विद्यालय के श्रीमती दुर्गा शर्मा,अंकित शर्मा,दीपिका हुई वर्मा,प्रहलाद शर्मा ने मूल्यांकन कार्य में सहयोग किया।सभी आवंटित 40 नवसाक्षरो में 30 महिला ओर 10 पुरुषो ने परीक्षा दी।
बेसिक साक्षरता परीक्षा में दिखा नवसाक्षरो में दिखा उत्साह।
Leave a comment
Leave a comment