निशुल्क तुलसी पौधा वितरण 25 को
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 24 सितंबर
गंगा देवी समदानी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान 25 सितंबर बुधवार को राम एवं श्याम तुलसी वितरण का आयोजन पुराना भीलवाड़ा स्थित भदादा मोहल्ले में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा
ट्रस्ट सचिव महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तुलसी के 200 पौधे निशुल्क वितरण किए जाएंगे जिनको निशुल्क पौधा लेना हो,स्वयं प्रातः 9 बजे आकर ले जा सकता है