गंगापुर के आलोक स्कूल में बाल भारती परिषद का गठन
गंगापुर
( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार )
कस्बे के आलोक विद्या मंदिर में मंगलवार को बाल भारती परिषद का गठन किया गया। प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शाला नियोजन क्रियान्विति के लिए संस्था निदेशक दिनेश लक्षकार की अध्यक्षता में बाल भारती परिषद का गठन किया गया । जिसमें किशोर वर्ग में अंजली सालवी व शिवराज जीनगर अध्यक्ष ,खुशी माली व श्वेता शर्मा को उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व खुशी कँवर को शारीरिक प्रमुख ,साजिद सिलावट व देवराज सिंह को व्यवस्था प्रमुख, जबकि बाल वर्ग में दिलखुश रावत व मोइन सिलावट अध्यक्ष, लक्ष्मी शर्मा व सोनू जाट उपाध्यक्ष, रक्षिता कंवर व दिलखुश रावत शारीरिक प्रमुख ,कृष्णा वैष्णव व आरती भील को व्यवस्था प्रमुख नियुक्त किया गया।