जिंक द्वारा संचालित तंबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर की वार्षिक किसान सभा आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा संचालित तंबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर की वार्षिक किसान सभा आयोजित हुई। परसरामपुरा आगूंचा में एफपीओ तंबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा वार्षिक आम सभा तेजाजी चौक पर आयोजित की गई, जिसमे 13 गांवो के काश्तकारों ने भाग लिया व कृषि अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी, अब तक इस तांबावती एफपीओ में 1328 शेयर धारक जुड़ चुके हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा के विकास अधिकारी समुंदर सिंह, बायफ संस्था के उपर मुख्य कार्यक्रम अधिशासी डॉ दिनेश रतूडी, कृषि विभाग के कृषि अधिकारी अजय पाल सिंह, हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर हेड अभय गौतम ,सूरज, महक मैंम, नोडल अधिकारी रफीक मोहम्मद, पशु चिकित्सालय हुरड़ा वेटरिनरी अस्सिटेंट प्रमोद कुमार टेलर, आगूंचा डॉक्टर अनुज दीक्षित तथा fpo अध्यक्ष पूसाराम जाट, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद गुर्जर, सचिव रमेश बलाई, सीओ अशोक कुमार, क्लस्टर लीडर फूलचंद प्रजापत सहित समाधान की टीम द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। एफपीओ पर इनपुट सेल खरीदारी अधिक करने वालों को पारितोषिक वितरण किया।
जिंक द्वारा संचालित तंबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर की वार्षिक किसान सभा आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment