हुरडा ग्राम में देव क्रिकेट प्रतियोगिता की हुई शुरुआत।
=====
रामकिशन वैष्णव (रामकिशन वैष्णव) ग्राम हुरडा में लखदातार क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता रामपाल साहू ने की और मुख्य अतिथि जीएसएस अध्यक्ष गजराज जाट व विशिष्ट अतिथि रोडू जाट व सत्येंद्र गर्ग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला भगत सिंह क्लब और शिवाजी वॉरियर्स के बीच खेला गया। मुख्य अथिति गजराज जाट ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले और अध्यक्षता कर रहे रामपाल साहू ने बताया के खेल के ऐसे आयोजनों से गाँव की प्रतिभाओं में निखार आता है ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ।रोडू जाट व सतेन्द्र गर्ग ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुसासन में रहकर नियमों से खेले ।सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को किट वितरण किए ।उक्त टूर्नामेंट में दस टीमों भाग ले रही है ।विजेता टीम को 41000 रुपये व ट्रॉफ़ी व उप विजेता को 21000 रुपए व ट्रॉफ़ी प्रदान की जाएगी ।प्रतियोगिता के आयोजक आर डी जाट, अरविंद जाट, साजन सिंह रावत, राजू जाट, फारूक भाई सहित खिलाड़ी मौजूद थे।
हुरडा ग्राम में देव क्रिकेट प्रतियोगिता की हुई शुरुआत।
Leave a comment
Leave a comment