आगूंचा में भाजपा ग्रामीण मंडल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा एकात्मकता मानववाद व राष्ट्र प्रथम अंत्योदय से सर्वोदय की अग्रणी महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती ग्रामीण मंडल के तत्वाधान में ग्राम पंचायत आगूचा में मनाई गई ।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य भेरुलाल पाराशर ने बताया कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास की विचारधारा को केंद्र बिंदु में रखती है ये विचार पंडित उपाध्याय के जीवन के मुख्य आधार थे इसी विचार को साथ लेकर के भाजपा आगे बढ़ी है । हुरड़ा मण्डल के सदस्यता अभियान के प्रभारी शाहपुरा उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत ने भाजपा सदस्यता अभियान की जानकारी प्रदान की और प्रत्येक बूथ 200 नए सदस्य बनाने का आह्वान किया ! इस दौरान भाजपा जिला मंत्री रेखा देवी अजमेरा ,भाजपा मंडल महामंत्री दीपक सैन , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भागचंद गुर्जर, सदस्यता अभियान मंडल संयोजक अशोक अजमेरा , सह संयोजक सांवर लाल कुम्हार, भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी , राजवीर सिंह गहलोत , शक्ति केंद्र संयोजक मूलचंद गुर्जर , भोपाल गुर्जर , पप्पू वैष्णव , दीपक माली , गोवर्धन गुर्जर , सत्यनारायण जाट , घनश्याम जोशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
आगूंचा में भाजपा ग्रामीण मंडल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई।
Leave a comment
Leave a comment