अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में वीर सिंह मीना को आदि गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर द्वारा शाहपुरा जिले से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह के समारोह में वीर सिंह मीना को आदि गौरव रत्न से सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार वीर सिंह मीना को तैराकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तरीय,राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सम्मानित किया जाएगा।राजस्थान में आदि गौरव सम्मान की स्थापना के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की स्थापना कर मुख्य उद्धेश्य अनुसूचित जन जातियों के समेकित सामाजिक आर्थिक विकास पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना एवं अनुसूचित क्षेत्र का सर्वांगीणविकास हेतु विभिन्न योजनाओं का निर्माण,समन्वय, नियंत्रण एवं निर्देशन कर जनजातियों का आर्थिक,सामाजिक,सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विकास करना तथा जनजाति वर्ग के जीवन स्तर का उन्नयन करना है आदि गौरव सम्मान योजना ” में प्रविष्टियां / नामांकन आमंत्रित कर उसकी स्क्रीनिंगकर प्रस्ताव भिजवाए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जनजाति समुदाय के लोगो की बहुमुखी भूमिका को प्रोत्साहित कर समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने कीदृष्टि से ” आदि गौरव सम्मान ” प्रारंभ किया गया जिसे माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में समारोहपूर्वक प्रदान किया जावेगा। सम्मान तीन श्रेणियोंमें दिया जाना प्रस्तावित है Iआदिरत्न गौरव सम्मान खेल, शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति तथा विज्ञान,तकनीकी ,आजीविका आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों हेतु अनुसूचित जनजातियों के लिए व्यक्ति, पंचायतीराज संस्थाओं,गैर सरकारी/स्वैच्छिक संगठनों तथा समुदाय आधारित समूह / संगठनों द्वारा प्रदान की गई अनुकरणीय सामुदायिक सेवा हेत दूसरा आदि सेवा गौरव सम्मान तीसरा आदि ग्रामोत्थान गौरव सम्मान दिया जाएगा अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली ग्राम पंचायत / पंचायत समिति / जिला परिषदतीनो श्रेणियों के नामांकन / आवेदन आपके समक्ष पेश होगें । प्रस्तुत आवेदनों को जिला स्तरपर अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी। समिति द्वारा प्राप्त नामांकनोंको विभिन्न पहलुओं पर जाँच उपरान्त विशिष्ट मापदंडानुसार मूल्यांकन किया जाकर प्राप्ताकों सहित अनुशंषा अधोहस्ताक्षकर्त्ता को अभिप्रेषित की जाएगी।