*गौ भक्तो ने महाराष्ट्र में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिलने पर की एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा – महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया है इस मौके पर शाहपुरा श्रीमूर्ति चोराहा पर गौ भक्तो ने पटाखे फोड़ कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया युवा गौ भक्त चैतन वैष्णव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने गौ हित में बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है गौ माता की सेवा होगी और रोडो पर इधर-उधर नहीं भटकेगी।
सभी गौभक्तो ने महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया और राजस्थान सरकार से मांग की हैं कि महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर गौ माता को राजस्थान में भी राज्य माता का दर्जा प्राप्त हो। और ऐसा कानून बनाए जिससे गोवंश सुरक्षित हो।