लांबा विद्यालय की छात्रा का वॉलीबॉल खेल में राज्य स्तर पर हुआ चयन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम खारी का लाम्बा उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा का वालीबॉल खेल में राज्य स्तर पर हुआ चयन। संस्था प्रधान ओमप्रकाश नुवाल ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत लक्ष्मी नायक सुपुत्री सत्यनारायण नायक का 17 वर्षीय छात्र वॉलीबॉल खेल में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। छात्र खिलाड़ी का प्रतियोगिता स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा में टीम कोच विनोद कुमार शर्मा ,सत्यनारायण शर्मा, दल प्रभारी रामेश्वर लाल बलाई के सानिध्य में पूर्व प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है। चार दिन के प्रशिक्षण के बाद जयराम गीता देवी बेनीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला सिद्धा खींवसर नागौर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4 से 10 अक्टूबर तक भाग लेगी। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने विद्यालय के संस्था प्रधान स्टाफ सहित खेल प्रभारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शारीरिक शिक्षक रामलाल लोहार ने विद्यालय की वॉलीबॉल टीम छात्राओं को अभ्यास कराया है ।रामकिशोर चांडक, अमित कुमार सैनी, भक्त दर्शन शर्मा, जयमाला यादव, शेल बाला मैडम आदि ने खुशी जाहिर की ।
लांबा विद्यालय की छात्रा का वॉलीबॉल खेल में राज्य स्तर पर हुआ चयन।
Leave a comment
Leave a comment