श्री अटला जी महाराज का मेला धूमधाम से भरा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला तस्वारिया श्री अटला जी महाराज का मेला शुक्रवार को धूमधाम से भरा। गुरुवार रात्रि को मेले की पूर्व संध्या में विशाल भजन संध्या भी आयोजित की गई। श्री अटला जी महाराज के मेले के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं भी भीड़ लगने लगी जो देर शाम तक रही, सभी श्रद्धालुओं ने श्री अटला जी महाराज की पूजा अर्चना कर दर्शन किए एंव आशीर्वाद प्राप्त किया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि श्री अटला जी महाराज के जो भी लोग आते है, उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। तस्वारिया ग्राम पंचायत में अटला जी महाराज का स्थल ग्रामीण क्षेत्र में आने से मेले में अधिकांश श्रद्धालु आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में आते है। श्री अटला जी महाराज का मेला कुछ समय पूर्व तक तीन दिवसीय भरता था, जिसमें पहले दिन से बहुत बड़ा पशु मेला लगता था, जिसमें बहुत दुर दराज़ से लोग पशु बैल खरीदने बेचने आते थे। अब बैंलो की उपयोगिता कम होने से बंद हो गया। अब केवल एक दिवसीय ही मेला भरता है।
श्री अटला जी महाराज का मेला धूमधाम से भरा।
Leave a comment
Leave a comment