अमृत रेलवे स्टेशन विजयनगर पर बनाई गई करोड़ों की लागत की नई बिल्डिंग में पर लगा फ्लेक्स बना चर्चा का विषय ।
===
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)
विजयनगर रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य किए जा रहे इनमे अजमेर मण्डल मे अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर स्थित एनएसजी-4 श्रेणी का विजयनगर स्टेशन भी शामिल है।
अमृत स्टेशन योजना के तहत लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से विजयनगर स्टेशन पर विकास कार्य तीव्र गति से जारी है। शुक्रवार इसके अंतर्गत विजयनगर की नई स्टेशन बिल्डिंग पर एक माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा हार्दिक बधाई का फ्लेक्स लगाया गया, जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है । क्या नये स्टेशन पर कोई भी समाज से ऐसे फ्लेक्स लगा सकते हैं क्या?….
अमृत स्टेशन योजना के तहत विजयनगर स्टेशन पर नये स्टेशन भवन का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग प्रवेश और निकास द्वार, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग, यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च, प्रवेश कक्ष, दो लिफ्ट, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार, नए प्लेटफार्म शेल्टर, प्लेटफार्म स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए टॉयलेट ब्लॉक और वाटर बूथ, साइनेज का प्रावधान, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड आदि का निर्माण कार्य जारी है।
बिजयनगर रेल्वे स्टेशन अधीक्षक एल एन खोरवाल से जानकारी चाही तो गोलमाल जवाब देकर बचते नजर आये।
अमृत रेलवे स्टेशन विजयनगर पर बनाई गई करोड़ों की लागत की नई बिल्डिंग में पर लगा फ्लेक्स बना चर्चा का विषय ।
Leave a comment
Leave a comment