*शाहपुरा में सेण्ट्रम हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड ब्रांच का हुआ उद्घाटन*
*बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
नव गठित
जिला शाहपुरा में सेण्ट्रम हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी की स्थानीय ब्रांच का उद्घाटन कलीजरी गेट स्थित शांति काम्प्लेक्स शाहपुरा में
रिजनल मैनेजर प्रदीप शर्मा व एरिया मैनेजर जितेन्द्र सिंह राणावत ने किया। शर्मा ने पुजा अर्चना कर व रिबन काटकर ब्रांच का उद्घाटन किया। रिजनल मैनेजर प्रदीप शर्मा ने बताया की अब हमारी कम्पनी ग्रामीण इलाकों में भी आसान होम-लोन सुविधा को लेकर कम से कम काग़ज़ी कार्यवाही और कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध करवा रही है जो की सभी के लिए अपने *घर का सपना साकार* करने के लिए कटिबद्ध है
कार्यक्रम में सेण्ट्रम हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक हेमेंद्र सिंह राठौड़ , क्रेडिट मैनेजर हिमांशु सेन ,
रिलेशनशिप ऑफिसर परमेश्वर कुमार दमामी, देवेन्द्र सिंह राठौड़ ,
ब्रिजेश राव , देवराज सिंह राठौड सहित सभी फाइनेंस कम्पनी से जुड़े कर्मचारी उपस्थिति रहे । ।