*पंचायतीराज संस्थाओं के भाजपाई प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित*
*ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक भाजपा की विचारधारा पहुंचाकर सदस्य बनाएं – मेवाड़ा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 7 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत जिला संगठन द्वारा सदस्यता के दूसरे चरण को ग्रामीण क्षेत्रों में गति देने के लिए पंचायतीराज संस्थाओं के भाजपाई प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख बरजी देवी भील के सान्निध्य में आयोजित की गई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने 14 अक्टूबर तक चलने वाले प्राथमिक सदस्यता अभियान को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गति देने के लिए पंचायतीराज संस्थाओं के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख, उपप्रमुख, प्रधान, उपप्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच आदि एकजुट होकर आने वाले सात दिन इस अभियान में जुट जाए तो गांवों के अंतिम छोर तक भाजपा को रीति नीति एवं विचारधारा को पहुंचाकर भाजपा के नवीन सदस्य बड़ी संख्या में बनाए जा सकते हैं। जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर भीलवाड़ा को प्रदेश में अव्वल लाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, सदस्यता अभियान के जिला संयोजक अविनाश जीनगर, भाजपा जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक, सहसंयोजक रोशन मेघवंशी, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, शाहपुरा प्रधान माया जाट, जहाजपुर प्रधान कौशल देवी शर्मा, सुवाणा प्रधान फूलकवर, करेड़ा प्रधान राजेंद्र सरगरा, बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा जिला मंत्री गोपाल तेली, जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर, बलवीर सिंह, हरिलाल जाट, शिवराज कुमावत, सुंदरलाल मेघवाल, बकसू बेरवा, भेरूलाल पाराशर, रतनलाल गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।