*पावर हाउस पर अति आवश्यक रखरखाव को लेकर तीन दिन 4–4 घण्टे रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा पॉवर हाउस फीडर पर दीपावली मेन्टेनेन्स रखरखाव का कार्य किया जायेगा। रखरखाव कार्य को लेकर 8 से 10 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे तक पॉवर हाउस फीडर से जुडे एरिया नया बाजार, उदयभान गेट, नई आबादी, आदर्श नगर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।